बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद:सेंसेक्स 64 अंक की गिरावट के साथ 66,408 पर बंद, प्लाजा वायर्स के शेयर में 48% की तेजी

मुंबई1 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज यानी, गुरुवार (12 अक्टूबर) को हल्की गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स 64 अंक की गिरावट के साथ 66,408 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 17 अंक की गिरावट रही, यह 19,794 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली है।

आज PSE, मेटल, ऑटो, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। जबकि IT और रियल्टी शेयरों में दबाव रहा। वहीं बैंक, FMCG और फार्मा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुआ। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 6 पैसे टूटकर 83.24 रुपए पर बंद हुआ।

प्लाजा वायर्स के शेयर में 48% की तेजी वायर बनाने वाली कंपनी प्लाजा वायर्स के शेयरों की शेयर मार्केट में शानदार एंट्री हुई। IPO के तहत 54 रुपए के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 84 रुपए के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि IPO निवेशकों को 55.56% का लिस्टिंग गेन मिला। हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर फिसल गए। यह 80.20 रुपए पर आ गया है यानी कि IPO निवेशक 48.57% मुनाफे पर बंद हुआ।

दूसरी तिमाही में HDFC AMC का मुनाफा 20% बढ़ा HDFC एसेट्स मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) वित्त वर्ष 2023-24 की दुसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे जारी किए। दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 20% बढ़ा। ये 364.13 करोड़ से बढ़कर 437.56 करोड़ रुपए हो गया। वहीं आय 18.1% बढ़ी, 544.72 करोड़ से बढ़कर 643.08 करोड़ रुपए रही।

इंफोसिस और HCL आज दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और एंजल वन तीनों कंपनियां आज फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की दूसरी तिमाही (Q2FY24-जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेंगी। इससे पहले कल IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने Q2FY24 यानी फाइनेंशियल ईयर 2024 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को सालाना आधार पर 8.7% की बढ़ोतरी के साथ ₹11,342 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है।

18 अक्टूबर को ओपन होगा IRM एनर्जी का IPO गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM एनर्जी लिमिटेड का IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 18 अक्टूबर को ओपन होगा। इस इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के जरिए कंपनी 545.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। 31 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे।

कल शेयर बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी बुधवार (11 अक्टूबर) को शेयर बाजार में तेजी देखने काे मिली थी। सेंसेक्स 393 अंक की तेजी के साथ 66,473 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी में भी 121 अंक की तेजी रही, यह 19,811 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और सिर्फ 6 में गिरावट देखने को मिली थी।

.

Local News

Today Weather Update

Our Group Site Links